Header Ads

Buxar Top News: गोलीकांड में घायल की मौत, विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ..

जाम के कारण तकरीबन चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर आवागमन बाधित रहा

- हत्यारों के नहीं पकड़े जाने से नाराज थे प्रदर्शनकारी.

- गोलम्बर पर युवा राजद तथा कॉलेज गेट पर युवा नेता के नेतृत्व में हुआ सड़क जाम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गोलंबर गोलीकांड में घायल युवा राजद के कार्यकर्ता सत्येंद्र यादव की गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही उसकी मौत की खबर उसके गांव नदांव पहुँची लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद  युवा राजद जिलाध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने गोलम्बर के समीप सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. जाम के कारण तकरीबन चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर आवागमन बाधित रहा। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाते-बुझाते हुए 20 हज़ार रुपये मुआवजा की घोषणा तथा अपराधियों की तलाश की गति को बढ़ाने का आश्वासन दिया. रात तकरीबन 11 बजे जाम खत्म कराया गया. वहीं सुबह में सत्येंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे  लोगों ने युवा नेता विवेक केशरी में के नेतृत्व में जाम कर प्रदर्शन किया. 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना के पाँच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है जबकि उन्होंने अपराधियों के पहचान कर लिए जाने की बात भी कही है.























No comments