Header Ads

बड़ी खबर: डुमराँव में पदस्थापित डीएसपी कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित ..

डीएसपी पर अनियमितता बरतने तथा कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उधर इस तरह की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
- गृह विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, जारी हुई अधिसूचना.
- कहलगांव में पदस्थापना के दौरान लगा था कर्तव्य में लापरवाही का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के बीएमपी - 4 में कार्यरत डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु को गृह विभाग के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना कर बताया है कि,  डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु को कहलगांव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएसपी  पर आरोप है एसडीपीओ कहलगांव में पदस्थापना के दौरान कहलगांव का थाना कांड संख्या 337/18 में जांच के दौरान लापरवाही बरती, उन्होंने ना तो अभियुक्त को गिरफ्तार किया और ना ही बैंक खाते में जमा की गई अवैध राशि और संपत्ति को पीएमएलए एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई की.ऐसे में डीएसपी पर अनियमितता बरतने तथा कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उधर इस तरह की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि, किसी को भी इतनी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी.













No comments