सड़क दुर्घटना में घायल हुआ युवक, गंभीर स्थिति में रेफर ..
बाइक पर सवार होकर आईटीआई फील्ड के तरफ किसी कार्यवश गए थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में उनके सिर में काफी गंभीर चोटें लगी हैं. जिसके कारण वह अचेत हो गए. इसके अतिरिक्त उनके हाथ-पैर तथा शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं.
- दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव का रहने वाला है युवक.
- स्नातक प्रथम वर्ष का है छात्र, बक्सर में रहकर करता था पढ़ाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में रहने वाले तथा मूल रूप से दिनारा प्रखंड के कुंड गांव में रहने वाले अभिषेक कुमार चौबे (22 वर्ष) पिता- राम जी चौबे स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र हैं तथा वह बक्सर में ही रहकर अपनी पढ़ाई किया करते हैं. बुधवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे वह होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर आईटीआई फील्ड के तरफ किसी कार्यवश गए थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में उनके सिर में काफी गंभीर चोटें लगी हैं. जिसके कारण वह अचेत हो गए. इसके अतिरिक्त उनके हाथ-पैर तथा शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं.
अभिषेक के ममेरे भाई तथा शिवसेना नेता राहुल चौबे ने बताया कि अभिषेक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वासी ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद वह उसे लेकर वाराणसी जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो पाई है.
Post a Comment