प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर निषेध, बिना लिमिट के बजाया स्पीकर तो खैर नहीं ..
जानकारी दी गई कि, किसी भी पूजा समिति जुलूस एवं मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस थाना प्रभारी के माध्यम से निश्चित रूप ले लें और शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा - दुर्गा पूजा को मनाए. देखा जाता है कि, सड़क पर झालर लगाई जाती है जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पार हो पाती है. उसके लिए बताया गया कि 14 फुट ऊपर जाली लगाई जाए
- अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को निर्देश.
- सड़कों के अतिक्रमण से बचने की दी गई सलाह, 14 फुट के ऊपर ही रहेंगे झालर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीपीओ सतीश कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, जदयू नेता संजय सिंह, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, निजामतुल्लाह फरीदी के साथ-साथ कल समाजसेवी तथा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा और नवरात्रि के दौरान मूर्ति पूजा विसर्जन के बारे में जानकारी दी गई. उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों को सबसे पहले बताया गया की मूर्तियां प्लास्टर ऑफ पेरिस की नहीं होनी चाहिए, उनमें नुकसानदायक रंग से पेंटिंग नहीं होना चाहिए. मूर्तियों के विसर्जन के समय उनमें सजावटी सामान साड़ी फूल कागज इत्यादि को पहले हटा देना चाहिए फिर विसर्जन करना चाहिए. इसके अतिरिक्त पूजा पंडालों में या विसर्जन के समय प्रयोग किए जा रहे लाउडस्पीकर में लिमिटर का प्रयोग होना चाहिए. किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होना चाहिए.
विशेष पोशाक में होंगे पूजा समिति के वालंटियर:
बैठक में यह जानकारी दी गई कि सभी पूजा समितियों में 20 - 20 वालंटियर रखे जाएं और उनको एक विशेष पोशाक दी जाए. जिससे उनकी पहचान हो सके कि, वे प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह कोशिश की जाए कि पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, वहां एक डस्टबिन रखा जाए और आग बुझाने की सामग्री रखी जाए. जिससे कोई ऐसी घटना घटित हो तो उस पर तुरंत काबू पाया जा सके. यह जानकारी दी गई कि, किसी भी पूजा समिति जुलूस एवं मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस थाना प्रभारी के माध्यम से निश्चित रूप ले लें और शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा - दुर्गा पूजा को मनाए. देखा जाता है कि, सड़क पर झालर लगाई जाती है जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पार हो पाती है. उसके लिए बताया गया कि 14 फुट ऊपर जाली लगाई जाए और सड़क की चौड़ाई से 2 फुट बाद उसका पाइप गाड़ा जाए जिससे. यातायात बराबर बना रहे। कोशिश की जाए कि कहीं भी सड़क पर पूजा पंडाल नहीं लगे और आवागमन बाधित नहीं हो.
बिना लिमिटर के साउंड सिस्टम होंगे जब्त:
सभी सदस्यों को जानकारी दी गई कि, पर्यावरण को लेकर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का विशेष आदेश है कि, किसी भी स्थिति में बिना लिमिटर के कोई भी साउंड सिस्टम नहीं बेचा जाए और ना ही कोई साउंड सिस्टम बजाया जाए. इसका विशेष ख्याल सभी थानाध्यक्ष और नगर परिषद के संबंधित पदाधिकारी रखेंगे और समय-समय पर उसकी छापामारी करके ऐसे वाद्य यंत्रों को जब्त भी करेंगे. कई सम्मानित सदस्यों ने अलग-अलग जगहों के लिए रोड की समस्या और ट्रैफिक की समस्या और शहर में अलग-अलग स्थानों पर लाइट की समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जिसे संबंधित पदाधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देश दिया गया.
Post a Comment