Header Ads

फौजी का एटीएम चोरी, सवा तीन लाख रुपयों की निकासी, एटीएम गार्ड के खाते में ट्रांसफर हुए पैसे ..

जिसमें कई बार में अलग-अलग स्थानों से एटीएम द्वारा निकासी के अलावा एक ही खाता में दो बार पैसा ट्रांसफर भी किया गया है. उक्त खाता नम्बर की बैंक से तस्दीक करने पर पता चला कि बक्सर स्थित एक एटीएम के गार्ड का खाता है.

- लेह में कार्यरत है पीड़ित फौजी, बहन की शादी के लिए रखे थे रुपये
- एक-एक कर कई बार में निकाल लिए गए 3 लाख 30 हज़ार रुपये.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लेह से अपनी ड्यूटी पूरी कर घर आ रहे एक फौजी की एटीएम चुराकर उसके खाता से सवा तीन लाख रुपये अवैध निकासी किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में फौजी के बयान पर नगर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बक्सर के ही एक एटीएम गार्ड के खाता में पैसा ट्रांसफर कराए जाने की बात सामने आई है.
इस संबंध में भोजपुर के तियर निवासी फौजी रणधीर कुमार सिंह के अनुसार विगत 12 सितम्बर को छुट्टी पर अपने घर आ रहा था. इस क्रम में पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए बक्सर स्टेशन पर उतर गया जहां ट्रेन के इंतजार में उसे प्लेटफार्म पर करीब दो घंटे रुकना पड़ा. अगले दिन बहन की शादी के लिए पैसे निकालने के लिए जब उसने अपने एटीएम कार्ड की खोजबीन की तो पता चला कि, उसके बैग से किसी ने उसका कार्ड चोरी कर लिया है. आनन फानन में बैंक को फोन कर कार्ड बंद कराया. बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि खाता से तीन लाख तीस हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जिसमें कई बार में अलग-अलग स्थानों से एटीएम द्वारा निकासी के अलावा एक ही खाता में दो बार पैसा ट्रांसफर भी किया गया है. उक्त खाता नम्बर की बैंक से तस्दीक करने पर पता चला कि बक्सर स्थित एक एटीएम के गार्ड का खाता है और उसी एटीएम से पैसे की निकासी भी की गई है. मामले में नगर थाना को आवेदन देते हुए मदद की गुहार लगाई गई है.

इस बाबत जानकारी देते थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है अभी तक उक्त एटीएम का गार्ड पकड़ में नहीं आया है. जबकि, उसके लिए कई बार पुलिस को भेजा जा चुका है.













No comments