Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: भोजपुरी के विकास को संकल्पित दो दिवसीय गड़हा महोत्सव का हुआ समापन ..

इसके पूर्व दिन में किसान मेला एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
देखें वीडियो:

- दो दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित हुए भिन्न-भिन्न कार्यक्रम.
- भोजपुरी भाषा के विकास का लिया गया संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकरीबन 16 वर्षों से  चल रही परंपरा को निभाते हुए भोजपुरी भाषा के विकास के संकल्प को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से सम्बद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित गड़हा महोत्सव 2018 का शनिवार को उत्तर प्रदेश के भरौली में भव्य उद्घाटन किया गया. मौके पर भदोही सांसद भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह "मस्त", फेफना विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, संस्था के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर भोजपुरी के महान गायक भरत शर्मा, अटल विचार मंच के नंद कुमार तिवारी, संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार राय, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमणि राय, महासचिव विजेंद्र राय, अवधेश राय, हरे राम राय, रियाजुद्दीन राजू, रमेश यादव, मार्कंडेय राय, कुंदन राय, जितेंद्र नाथ राय, लल्लू समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान प्रख्यात गायक भरत शर्मा ने देवी गीत गीत से शुरुआत करते हुए विभिन्न भोजपुरी गीतों गाकर समा बांध दिया.

इसके पूर्व दिन में किसान मेला एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अपने- अपने क्षेत्रों में बेहतर योगदान देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों तथा अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. सायं 5:00 बजे से लोक गायकों द्वारा 10:00 बजे रात्रि तक गायन का कार्यक्रम किया.

वहीं रविवार को को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में कई गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, महिला आयोग के अध्यक्षा दिलमणि देवी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक द्वारा किया किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेता रवि किशन, कुणाल सिंह, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता व गायक राकेश मिश्रा, आलोक कुमार, विष्णु ओझा, मनोहर सिंह, मोहन राठौर, गोलू राजा, के के पंडित, प्रियंका पायल, स्नेहा उपाध्याय, निशा दुबे, अभिनेत्री किरण सिंह, संगीतज्ञ घुंघरू जी, धनंजय मिश्रा आदि के द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां द्वारा समा बांध दिया गया कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से विशाल जनसमूह पहुंचा था.
























No comments