Header Ads

Buxar Top News: कोढ़ा गैंग ने बक्सर में मचाया है उत्पात, पकड़े गए अपराधी ने उगले राज ..

पकड़े गए अपराधी ने बताया की वह एक गैंग का सदस्य है. गैंग के अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देते हैं

- नगर में छिनतई की वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी.

- स्थानीय व्यक्ति ने दिखाई हिम्मत तो पकड़ में आया अपराधी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा हो गया है. शुक्रवार को नगर के एक व्यक्ति से रुपये छीनने का प्रयास में लगे अपराधी को स्थानीय लोगों के प्रयास से पुलिस ने धर-दबोचा. हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधी ने बताया की वह एक गैंग का सदस्य है. गैंग के अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़ा गया अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं. उसने बताया कि उनके गांव उनके गांव के कई नवयुवकों के विभिन्न गैंग इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. बक्सर में भी उसने छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट के पैसे, लूट में प्रयोग होने वाली चाबियां, पेचकस और केमिकल को भी पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के गोला बाजार के रहने वाले अनिल ठाकुर मुनीब चौक के स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से 3 लाख रुपये निकाल कर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने 2 लाख 90 हजार रुपये गाड़ी की डिक्की में रख लिए थे तथा 10 हज़ार रुपये एक छोटे से बैग में रखकर अपनी बाइक में टांग लिए थे. इसके बाद वह बाइक से घर जाने लगे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उनका बैग छीनकर भागने लगे. अपना पैसा लेकर भागते देख अनिल ठाकुर ने भी अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच ठठेरी बाजार मोड़ के समीप उन्होंने अपराधियों की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि दोनों अपराधी सड़क पर गिर गए. अनिल कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी विक्की कुमार को पकड़ लिया यह देख स्थानीय लोग भी जुट गए और अपराधी को पीटने लगे. वहीं अपराधी का दूसरा साथी भागने में सफल रहा. मामले की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे नगर थाना पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास आधा दर्जन बाइक की चाबियां, लोहे के बने औजार, तीन मोबाइल, एक बाइक और प्लास्टिक के थैले में भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कटिहार जिले कोढ़ा गांव का रहने वाला है तथा वह अपने साथियों के साथ मिलकर बक्सर में बैंक से निकल कर घर जाने वाले लोगों की रेकी कर उनके साथ छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है. उसने अपने दूसरे साथी का नाम शेखर कुमार बताया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस अन्य अपराधियों को भी पकड़ने की फिराक में है.























No comments