Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने की बैठक कहा, बकाया मानदेय के भुगतान ना होने पर किया आंदोलन ..

ऐसे में संघ विभाग के पदाधिकारियों से मांग करता है कि रुके हुए मानदेय का भुगतान जल्द किया जाए


- चार माह का मानदेय है बकाया.

- भुगतान नहीं करने पर काम बंद करने की दी चेतावनी.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन स्थानीय कमलदह पार्क में किया गया. मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वर्ष 2017 तथा 2018 में कुल मिला कर चार माह का मानदेय लंबित है. विभाग को बार बार कहे जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा इस संबंध में कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में संघ विभाग के पदाधिकारियों से मांग करता है कि रुके हुए मानदेय का भुगतान जल्द किया जाए.

बैठक में वीरेंद्र सिंह, शंकर कुमार गुप्ता, प्रवीण मिश्र, ओंकार नाथ पांडेय, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार राय, अरविंद कुमार, अनमोल कुमार, अजय कुमार, रितेश, राकेश कुमार दास, अमित कुमार दास, रवि रंजन पाठक, सोनू कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, प्रियांशु शुक्ला, गोविंद जी दुबे, रिंकू कुमारी, नीतीश कुमार राय, शशिकांत शर्मा, संतोष कुमार, विनोद कुमार मिश्र, धर्मेंद्र पाठक, बिंदेश्वर उपाध्याय, अर्जुन सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे. इस दौरान संघ के जिला मंत्री आनंद सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्ष 2017 तथा 2018 के दो-दो माह के लंबित मानदेय के भुगतान न किए जाने की सूरत में डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही कार्य का बहिष्कार भी कर दिया जाएगा.























No comments