Buxar Top News: विधायक ने लिया छठ घाटों का जायजा, स्वच्छता-सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक निर्देश ..
इसके प्रति जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील रहे. दूसरी तरफ पर्व को ध्यान में रखते हुए विधायक ने जिला पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक, सिविल सर्जन एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी बात कर तैयारियों का जायजा लिया.
रामरेखा घाट पर अधिकारियों के साथ वार्ता करते सदर विधायक |
- पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश.
- स्टीमर से लिया सभी घाटों का जायजा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पर्व को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर्व के दौरान व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सोमेश्वर स्थान घाट से लेकर सारीमपुर तक के सभी छठ घाटों का स्टीमर से निरीक्षण किया. उनके साथ जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी तथा रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे.
इस दौरान सदर विधायक ने विभिन्न घाटों पर पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों से नगर की सभी सड़कों एवं गलियों की सफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि छठ व्रत एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा मार्ग एवं घाट पर जाने वाले रास्तों में ना हो. इसके प्रति जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील रहे. दूसरी तरफ पर्व को ध्यान में रखते हुए विधायक ने जिला पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक, सिविल सर्जन एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी बात कर तैयारियों का जायजा लिया. प्रत्येक घाट पर एनडीआरएफ की टीम के अलावा स्थानीय गोताखोरों की नियुक्ति के संबंध में भी उन्होंने बातचीत कर जानकारी ली.
मौके पर कांग्रेसी नेता डॉक्टर उमाशंकर पांडेय, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के दिलीप वर्मा, रवि श्रीवास्तव, गोपाल त्रिवेदी, शिव कांत मिश्रा तथा राजद के बंगा यादव, मोहन यादव, छात्र नेता नंदू कुमार, साहिल समेत नगर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment