उन्होंने सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले छठ पर्व हेतु स्थलों पर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया
- पर्व को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के दिए निर्देश.
- बक्सर पहुंची एनडीआरएफ की टीम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारिओं एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु रामरेखा घाट पर एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. उन्होंने सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले छठ पर्व हेतु स्थलों पर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति को लेकर दिए निर्देश:
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा रविवार की संध्या तक सभी तरह की तैयारियां निश्चित रूप से पूरी कर ली जाए. सभी अंचलाधिकारी यों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति कर उसकी सूची जिला नियंत्रण कक्ष में भी भेजने का निर्देश दिया. छठ पर्व हेतु सभी महत्वपूर्ण घाटों पर नाव के साथ नाविक एवं प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है. गहरे पानी में किए गए बैरिकेडिंग पर लाल झंडा लगवाने का भी निर्देश दिया गया.
नहीं होगी पटाखों की बिक्री, पटाख़े फोड़ना भी है मना:
सभी तरह के पटाखों के दुकानों को बंद करवाने का निर्देश भी दिया गया, क्योंकि दीपावली के अवसर पर अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानदारों की अनुज्ञप्ति की तिथि भी अब समाप्त हो गई है. घाटों पर एवं घाट जाने वाले रास्तों पर पटाखों का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित घोषित कर दिया गया है. इसका सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.
बक्सर पहुँची एनडीआरएफ की टीम, निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक:
सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम भी बक्सर पहुंच गई है. 44 सदस्यीय टीम के नेतृत्व कर्ता ने भी बैठक में एनडीआरएफ की तैयारियों की जानकारी दी. नदी में एनडीआरएफ
टीम के द्वारा नौकाओं के जरिए गश्ती की जाएगी. निजी नाव के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
घाटों पर बनेंगे सहायता केंद्र, नगर में वाहनों के परिचालन पर रहेंगे प्रतिबंध:
सभी प्रमुख घाटों पर सहायता केंद्र भी संचालित किया जाएगा. जिसमें अधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. डुमराव अनुमंडल में यातायात सुव्यवस्थित ढंग से परिचालित करने हेतु दिनांक 13 नवंबर के 8 बजे पूर्वाहन से 14 नवंबर के 12 बजे तक सभी बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने का भी आदेश दिया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
Post a Comment