Header Ads

Buxar Top News: कांग्रेसियों ने मनाया मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस ..

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया तथा कहा कि आज देश में ऐसे नेताओं की काफी जरूरत है.

- कांग्रेस कार्यालय में आयोजित था कार्यक्रम.
- मौलाना के बताए रास्ते पर चलने की बताई गयी जरुरत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस जिला कांग्रेसी कमेटी के द्वारा शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया तथा कहा कि आज देश में ऐसे नेताओं की काफी जरूरत है. वहीं मंच का संचालन करते हुए जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता.

मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, प्रदेश कांग्रेस सचिव कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, जिला महासचिव संजय कुमार पांडेय, राजा रमन पांडेय, करुणानिधि दुबे, प्रदेश युवा सचिव आशीष शांडिल्य, श्रीमन राय, पप्पू दुबे, अजय मिश्रा, अनुराग राज त्रिवेदी, अंशु तिवारी, जमाल अली, जिंदा जवाहरलाल, गुप्तेश्वर चौबे, ललन उपाध्याय छोटे लाल समेत कई लोग मौजूद थे.






















No comments