Header Ads

Buxar Top News: क्षत्रिय समाज ने की माँग, मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या होने के कारण मिले टिकट बंटवारे में प्राथमिकता ..

कहा कि बक्सर लोकसभा में सर्वाधिक मतदाता क्षत्रिय समाज के लोग हैं. जिनकी संख्या करीब ढाई लाख है

- आगामी चुनाव को लेकर एकजुट हुए थे क्षत्रिय.

- कार्यकारिणी का भी किया गया विस्तार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश इकाई की बैठक नगर के गोलंबर के समीप स्थित फोर सीजन मैरिज हॉल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह तथा संचालन पूर्व सूबेदार मेजर राम नाथ सिंह ने किया. बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई प्रस्तावों को पारित किया गया. इस दौरान  रोहतास जिला निवासी योगेंद्र राय को रोहतास जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं भोजपुर जिला निवासी आनंद मोहन सिंह को भोजपुर जिला युवा अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. विश्व भूषण सिंह को बक्सर युवा अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. रमेश चंद्र राय को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा डुमराव प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. रामेंद्र सिंह को विधिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं चौरंगा सिंह को बक्सर के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. नावानगर के युवा अध्यक्ष के रूप में विजेंद्र राय का मनोनयन हुआ. वहीं ब्रह्मपुर के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अभय कुमार सिंह का मनोनयन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह ने कहा कि मार्च 2019 तक प्रदेश के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का विस्तार कर दिया जाएगा. महासभा के बक्सर जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि बक्सर लोकसभा में सर्वाधिक मतदाता क्षत्रिय समाज के लोग हैं. जिनकी संख्या करीब ढाई लाख है. उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों से टिकट बंटवारे में प्राथमिकता देने की मांग करते हैं. महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का जो इतिहास रहा है वह कहीं अन्यत्र देखने को नहीं मिलता है. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की क्षमता केवल क्षत्रिय समाज में है.

सभा का संचालन करते हुए पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से सैनिक देश हित में अपने प्राण न्योछावर करता है. उसी तरह क्षत्रिय समाज भी देश के लिए अपने प्राण गंवाने हेतु सदैव तैयार है. यही क्षत्रिय समाज का इतिहास है.

बैठक में उपस्थित लोगों में संगठन मंत्री राधा मोहन सिंह, वीके ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वीके सिंह, बलवीर सिंह, उमाशंकर राय, देवी कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह, शेषनाथ सिंह, खड़ग जंग बहादुर सिंह, दीपक सिंह तोमर, गुड्डू सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, पवन सिंह, जय सिंह, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, मोहन सिंह, शिवमंगल सिंह, रविशंकर राय, ललन राय, विनोद राय, दीपक दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
























No comments