धूमधाम से मनाया गया स्माइलिंग किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव ..
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सुपुत्र उस्ताद नाजिम हुसैन ने अपने तबला का जादू बिखेर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सुपुत्र उस्ताद नाजिम हुसैन बिखेरा तबले का जादू.
- बाल कलाकारों ने अभिनय, गीत तथा नृत्य से लोगों को किया प्रभावित.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्माइलिंग किड्स स्कूल के दूसरे स्थापना दिवस पर सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सुपुत्र उस्ताद नाजिम हुसैन ने अपने तबला का जादू बिखेर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सोहनीपट्टी मोहल्ले में स्माइलिंग किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने दहेज प्रथा, नशा, भ्रूण हत्या, के विरोध मे नाटक तथा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन उस्ताद नाजिम हुसैन ने किया. श्रोताओं के विशेष आग्रह पर उन्होंने तबला वादन करते हुए कई बेहतरीन टुकड़े सुनाएं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद श्रीमती मीना सिंह थी तथा विशेष अतिथि गजलगो कुमार नयन, गणेश उपाध्याय, राजकुमार, समेत अन्य लोग थे. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र ओझा ने किया.
इस अवसर पर कुमार नयन तथा फारुख सैफी ने अपनी गजलें सुनाई. उस्ताद नाजिम हुसैन को श्रीमती मीना सिंह ने साल तथा बुके देकर सम्मानित किया. जिन बाल कलाकारों ने अपने अपने अभिनय गीत एवं नृत्य से श्रोताओं को प्रभावित किया. उनमें रूपाली, सृष्टि, दिव्या, दिनेश, अंकुश, श्रेया, मोहिनी, अक्षत, शानवी, सोनाक्षी, पलक, अकाश, रौनक, अच्युत, सुप्रिया एवं अन्य बच्चे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अनूप ओझा ने किया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य अशोक जयसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Post a Comment