Header Ads

महापंचायत के द्वारा सरकार के कानों तक पहुंचाएंगे किसानों की आवाज - विधायक

चौसा एवं रामपुर में आयोजित आम सभा में उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से बताया

- स्थानीय किला मैदान में आयोजित होने जा रही है किसान महापंचायत

- तिवाय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने किसानों को किया आमंत्रित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय किला मैदान में आयोजित होने वाले किसान महापंचायत मे आमंत्रण के लिए संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी सदर विधायक बक्सर ने बक्सर जिला के चौसा प्रखंड में चौसा बाजार, बारे मोड़, रामपुर बाजार तथा तिवाय में जनसंपर्क एवं आम सभा को संबोधित किया. चौसा एवं रामपुर में आयोजित आम सभा में उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से बताया. जिसमें प्रमुख रूप से बक्सर जिला को इस साल सूखाग्रस्त घोषित करने का मान सदन में किया गया है. साथ ही साथ कृषि से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी माननीय विधायक द्वारा प्रकाश डाला गया. माननीय विधायक ने सभा में उपस्थित किसानों एवं तमाम उपस्थित लोगों से इस माह के अंत में आयोजित होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए अधिकाधिक संख्या में किला मैदान बक्सर पहुंचने का अनुरोध किया. चौसा में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजा रमन पांडे ने किया. वहीं रामपुर बाजार में आयोजित आमसभा का अध्यक्षता श्री बड्डु राय जी ने किया. मौके पर मौजूद सदर विधायक ने किसानों की समस्याओं को सुना एवं अपने द्वारा किए गए प्रयासों से भी किसानों को अवगत कराया. विधायक ने किसानों से अपील किया कि बक्सर किला मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में आप हजारों हजार की संख्या में जुटे तथा किसानों की समस्याओं को एकजुट आवाज में सरकार के सामने रखकर उसकी निदान होने तक लड़ाई लड़ी जा सके. उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुंवर कमलेश सिंह, डॉ.उमा शंकर पांडे, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. निसार अहमद, हरिशंकर द्विवेदी, आशीष राय, युवा नेता लक्ष्मण उपाध्याय, नंदू उपाध्याय, एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगा विष्णु राम ने भी अपने विचारों को रखा एवं किसानों से अधिकाधिक संख्या में बक्सर किला मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने का आग्रह किया.
























No comments