Header Ads

यातायात पोस्ट का हुआ उद्घाटन ..

बता दें कि पोस्ट ना होने के कारण कड़ाके की ठंड हो या आग उगलती गर्मी या हो भीषण बरसात, हर मौसम में यातायात पुलिस को खुले आकाश के नीचे खड़े होकर अपनी जिम्मेवारियां निभानी पड़ती थी. 

- मॉडल थाना के समीप बनाया गया है पोस्ट.
- यातायात पोस्ट ना होने से पुलिसकर्मियों को होती थी परेशानी.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मॉडल थाना के समीप शुक्रवार को नवनिर्मित यातायात पोस्ट का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय के साथ ही सदर डीएसपी सतीश कुमार तथा इंजीनियर दुलीचंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. नया यातायात पोस्ट के स्थापित होने से आम जनता के साथ ही पुलिस कार्याें में सुविधा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि पोस्ट ना होने के कारण कड़ाके की ठंड हो या आग उगलती गर्मी या हो भीषण बरसात, हर मौसम में यातायात पुलिस को खुले आकाश के नीचे खड़े होकर अपनी जिम्मेवारियां निभानी पड़ती थी. ऐसे में यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने सिपाहियों की इस समस्या को महसूस करते यातायात पोस्ट का निर्माण करने का फैसला लिया. इसके लिए अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद फंड की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रेडक्रॉस के साथ ही बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगे आए. मॉडल थाना चौक के ठीक बगल में इस पोस्ट का निर्माण किया गया. सब कुछ तैयार हो जाने के बाद शुक्रवार को इसका विधिवत अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन के बाद यातायात पुलिस को इसे सौंप दिया गया. इस अवसर पर सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने स्थाई पोस्ट को ऐतिहासिक बताते हुए इसके बन जाने से भटके हुए लोगों को मदद मिलने की उम्मीद जताई. वहीं सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि इस पोस्ट के बन जाने से यातायात नियंत्रण में विशेष सुविधा मिलेगी और काम करना आसान साबित होगा. मौके पर यातायात निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पहली दफा यातायात का प्रभार ग्रहण किया था तभी सिपाहियों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने स्थाई पोस्ट बनवाने की सोच रखी थी. हालांकि, फंड के अभाव में वो चुप थे. जबकि फंड का मार्ग प्रशस्त होते ही इसका निर्माण हो गय.  उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में विशेष रूप से रेडक्रॉस के सचिव डा. श्रवण कुमार के साथ ही हनुमान प्रसाद अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा है. वहीं, निर्माण में उनके एएसआई मिथिलेश झा का सराहनीय प्रयास रहा. जिनके योगदान के बिना इसका निर्माण संभव नहीं था. मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार, सचिव डॉ. श्रवण कुमार, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मनोज यादव, बंटी शाही, डॉ. शशांक शेखर, कुमार नयन, दाीपचंद दास आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
























No comments