Header Ads

विधवा की जमीन पर दबंगों का कब्जा, न्यायालय के आदेश की भी हुई अवेहलना, अंचलाधिकारी के समक्ष पहुँचा मामला..

बिहार सरकार जहां भूमिहीनों को भूमि का क्रय करने के लिए अनुदान दे कर उनका घर बसाने की बात कह रही है. वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो भू-मालिक को ही उसके जमीन से बेदखल करने पर तुले हुए हैं

- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मठिया मोहल्ला का है मामला.

- न्यायालय तथा थाने के चक्कर लगा कर थके पीड़ित ने अंचलाधिकारी से लगाई गुहार.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार जहां भूमिहीनों को भूमि का क्रय करने के लिए अनुदान दे कर उनका घर बसाने की बात कह रही है. वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो भू-मालिक को ही उसके जमीन से बेदखल करने पर तुले हुए हैं. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित मठिया मोहल्ले में सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा एक विधवा की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया गया है तथा उसी जमीन पर अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा न्यायालय में वाद दायर कराने के बावजूद दबंग द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य जारी रखा गया है. पीड़ित ने मामले को लेकर नगर थाने में मामला दर्ज कराया बावजूद इसके कोई सुनवाई न होती देख अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से मामले की शिकायत की गई मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए नगर थाने में भूमि विवाद के संबंध में लगने वाले कैंप में आने का निर्देश दिया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त दस्तावेजों के आलोक में आगे की कारवाई जाएगी

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुखिया मोहल्ले की रहने वाली चिंतामणी देवी के पति तथा तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के अभियंता स्वर्गीय राम जतन सिंह ने नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में 2 कट्ठा जमीन की खरीदी की थी. जमीन बिक्री करने वाले लोगों ने पुन: उस जमीन को किराए पर ले लिया तथा उस पर अपना खटाल खोल दिया. बाद में जब महिला ने जमीन पर अपना मकान बनाना चाहा तो दबंगों ने ऐसा करने से रोक दिया. मामले पीड़ित महिला के भाई किशोरी प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार को ही नगर थाने में ललन यादव, त्रिलोकी यादव तथा सुमंत यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन अवैध कब्जा उप जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं.
























No comments