Header Ads

भोजपुरी की अश्लीलता का बहिष्कार तथा स्वच्छता की मुहिम को मिला शराबबंदी के ब्रांड एम्बेसडर का साथ ...

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून हर व्यक्ति के लिए लागू है. यदि किसी भी पुलिस पदाधिकारी के शराब के धंधे में संलिप्तता की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ आप सबूत लाइए, मैं बर्खास्त करूंगा

- बक्सर पहुंचे डीजी गुप्तेश्वर पांडेय जन सरोकार बढ़ाने की कही बात.

- यूथ ब्रिगेड के कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ली शपथ


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा सूबे में चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान के बाद अब बक्सर में भोजपुरी भाषा में अश्लीलता के साथ ही नशाबंदी और स्वच्छता को लेकर रविवार को रामरेखा घाट पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भोजपुरी गीत-संगीत में अश्लीलता परोसनेवाले कलाकारों का बहिष्कार करने के साथ ही नशाबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अटल सेना के संयोजक नंदकुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम का विधिवत दीप जलाकर उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के साथ सदर एसडीओ केके उपाध्याय तथा सदर डीएसपी सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते डीजी श्री पांडेय ने कहा कि समाज में पूर्ण रूप से नशाबंदी को लागू करना ही होगा. मौजूदा समय महज पांच फीसद लोग ही शराब के इस काले धंघे में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि समाज में अभी भी कुछ लोग इसका सेवन करनेवाले मौजूद हैं. जिनके बारे में आप सभी बखूबी जानते हैं. ऐसे लोगों का बहिष्कार करना होगा. तभी सूबे में शराबबंदी प्रभावी ढंग से लागू हो सकेगी. इसके लिए समाज के युवा वर्ग और महिलाओं को सामूहिक रूप से एकजुट होकर जंग शुरु करनी होगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून हर व्यक्ति के लिए लागू है. यदि किसी भी पुलिस पदाधिकारी के शराब के धंधे में संलिप्तता की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ आप सबूत लाइए, मैं बर्खास्त करूंगा. इसके लिए उन्होंने युवा वर्ग के साथ ही महिलाओं को आगे बढ़कर आने का आह्वान किया. वक्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करने के साथ ही प्लास्टिक तथा अन्य कोई भी कचरा गंगा में नहीं डालने की अपील की.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिजी तिवारी तथा भोजपुरी भाषा के प्रख्यात लोकगीत गायक विष्णु ओझा के साथ प्रदेश और देश के कई भागों से सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन साबित रोहतासवी ने किया गया. इस मौके पर छात्रशक्ति के संयोजक तथा गंगा स्वच्छता को समर्पित सौरभ तिवारी, ममता पांडेय, राजीव राय,  अनिल त्रिवेदी, विद्यासागर चौबे, गणेश उपाध्याय, मनोज कुमार, अर्चना झा, अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, संजय सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक रेडक्रास के सचिव डा. श्रवण तिवारी, प्रभाकर ओझा आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

प्रतापसागर में ग्रामीणों ने ली शपथ:

अपनी बक्सर यात्रा के क्रम में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की उपस्थिति में यूथ ब्रिगेड द्वारा प्रतापसागर में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग सैकड़ो लोगों ने शराब को ना कहने की शपथ ली.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि जबतक आमजनों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक शराब पर पूर्णतः पाबंदी नही लग सकती.

वही कार्यक्रम का आयोजन कर रहे यूथ ब्रिगेड के सदस्य सह सामाजिक संगठन(परिवर्तन एक पहल) के जिलाध्यक्ष श्री कृष्णा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को अगर ग्रामीण इलाकों में किया जाए तो लोगो में  शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलेगी. मौके पर ग्रामीण जनता के साथ साथ युवा समाजसेवी नागा यादव, अखिलेश यादव, उपेंद्र गुप्ता, कन्हैया केशरी, सुनील यादव, चरणजीत यादव, सुग्रीव यादव, महेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे.

- रोहित ओझा
























No comments