Header Ads

बच्चों के बीच मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन कांग्रेसियों ने लिया संकल्प 2019 में होगी वापसी ..

इस दौरान डॉ.सतेन्द्र ने कहा की श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस जहाँ बच्चों तथा मदरसा के गुरुजनों के बीच मनाया गया वहीं आज यह संकल्प लिया गया कि 2019 में केंद्र में यूपीए की सरकार को बनाने के लिए पूरा दमखम लगा दिया जाएगा

- मुसाफिर गंज स्थित मस्जिद में मनाया गया पूर्व अध्यक्षा का जन्म दिवस.

- बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री एवं खिलाया गया केक.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को मदरसा दारुल उलूम अएराफिया मुखतारुल उलूम, मुसाफिर गंज में तमाम बच्चों के बीच पूर्व अध्यक्षा श्रीमती गांधी के 72वें जन्मदिन को केक काट कर एवं बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं मिष्ठान वितरित कर मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ.सतेन्द्र ओझा के द्वारा किया गया. इस दौरान डॉ.सतेन्द्र ने कहा की श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस जहाँ बच्चों तथा मदरसा के गुरुजनों के बीच मनाया गया वहीं आज यह संकल्प लिया गया कि 2019 में केंद्र में यूपीए की सरकार को बनाने के लिए पूरा दमखम लगा दिया जाएगा. वहीं बाबा भोलेनाथ की कृपा से श्रीमति गाँधी स्वस्थ एवं दुरुस्त रहे यह भी प्राथना की जा रही है

मौके पर उपस्थित लोगों में बक्सर लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान उपाध्यक्ष अजय ओझा, समाजसेवी संतोष उपाध्याय, मोहम्मद रहमतुल्लाह, हाफिज हुसैन, हाफिज बेलाल, हाफिज गुलाम, अहमद रजा मौलाना तौकरीर रजा, अजीत यादव, रमेश सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे.

रोहित ओझा की रिपोर्ट.
























No comments