Header Ads

ट्रेन से टक्कर में बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवार कर रहा मौत से संघर्ष ..

दोनों युवकों के बारे में कोई विशेष जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है. दुर्घटना के पश्चात कई टुकड़ों में विभक्त हो चुकी बाइक को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है

- गाने सुनते हुए गलत ढंग से ट्रैक पार कर रहा था युवक. 

- मौत को सामने देख कूद कर भागा दूसरा साथी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे का फाटक बंद होने के बावजूद गलत ढंग से बाइक को पार कराना किसी की जिंदगी पर भारी पड़ गया.  बाइक लेकर निकलने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए इस घटना में बाइक सवार युवकों में से एक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक से कूदकर भाग गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए ले जाया गया है. हालांकि, दोनों युवकों के बारे में कोई विशेष जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है. दुर्घटना के पश्चात कई टुकड़ों में विभक्त हो चुकी बाइक को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार संध्या तकरीबन 4:30 बजे डुमराँव पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग बंद थी. उसी दरम्यान दो युवक किनारे से बने रास्ते से होकर क्रॉसिंग पार करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहे युवक ने कान में हेडफोन लगा रखा था. जैसे ही वह ट्रैक पर आया दूर खड़े लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बावजूद इसके युवक बेतहाशा अपनी मौत की तरफ खुद ही भागता रहा. वह यह देखकर पीछे बैठा उसका साथी भी  कूदकर भाग निकला. हालांकि, तब तक 22948 अप भागलपुर सूरत एक्सप्रेस उसका काल बनकर सामने आ चुकी थी. जिसने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर दीपक लिखा हुआ है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली के बताए जा रहे हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही दानापुर से लेकर बक्सर तक के रेल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गए वहीं, बक्सर में ट्रेन के रुकने के बाद  इंजन की जांच कराई गयी. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. बताया जा रहा है इस घटना से ट्रेन दुर्घटना की भी संभावित हो सकती थी. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जप्त बाइक के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ घायल की भी तलाश की जा रही है.
























No comments