Header Ads

जेसीबी से कुचलवायी गयी तस्करी की शराब ..

बताया कि नष्ट की जा रही शराब की बोतलें कुल 23 कांडों में जब्त की गई थी. इस दौरान रेलवे माल गोदाम के पास दंडाधिकारी अरूण कुमार की मौजूदगी में शराब की तमाम बोतलों पर जेसीबी चलाकर उसे नष्ट कर दिया गया

- विभिन्न काण्डों में बरामद किए गए 229 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण.

- मौके पर मौजूद रहे रेलवे के विभिन्न अधिकारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराबबंदी के बाद जहां तस्कर जहाँ लगातार शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी इस पर लगाम लगाने में सफल रही है. जीआरपी द्वारा विभिन्न काण्डों में बरामद किए गए 229 लीटर शराब के ऊपर जेसीबी चलवा कर नष्ट कर दिया गया.


तहत बक्सर जीआरपी द्वारा जब्त किए गए 229 लीटर शराब का विनष्टीकरण कराया गया. इसकी जानकारी देते रेल डीएसपी अशोक कुमार दास ने बताया कि नष्ट की जा रही शराब की बोतलें कुल 23 कांडों में जब्त की गई थी. इस दौरान रेलवे माल गोदाम के पास दंडाधिकारी अरूण कुमार की मौजूदगी में शराब की तमाम बोतलों पर जेसीबी चलाकर उसे नष्ट कर दिया गया. इस अवसर पर जीआरपी निरीक्षक अजय कुमार, जीआरपी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह समेत रेल पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे.











No comments