Header Ads

Buxar Top News: रोहतास से चोरी हुई धान लदी पिकअप बक्सर से बरामद, दो गिरफ़्तार ..

जब्त पिकअप की चोरी रोहतास जिले से की गई थी. जिसमें मौके से पुलिस चालक समेत एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी है.

- चालक की संलिप्तता की जताई गई थी आशंका.
- रोहतास पुलिस को सौंपी जाएगी गाड़ी तथा पकड़े गए लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर धान लदे एक चोरी के पिकअप को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. 

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक जब्त पिकअप की चोरी रोहतास जिले से की गई थी. जिसमें मौके से पुलिस चालक समेत एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी है. पूछताछ के बाद वाहन समेत पुलिस हिरासत में मौजूद दोनों व्यक्तियों को रोहतास पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा. इसकी जानकारी देते प्रभारी नगर थानाध्यक्ष असलम शेर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी की एक पिकअप बक्सर की ओर आ रही है. सूचना के आलोक में पुलिस दल बल के साथ तैयार थी. वाहन के आते ही उसे दबोच लिया गया. वाहन पर धान लदा हुआ था. मौके पर वाहन में सवार चालक रोहतास के दिनारा थानाक्षेत्र अंतर्गत सयश निवासी अवधेश चौधरी पिता दूधु चौधरी के अलावा वाहन पर सवार चावल व्यवसायी लक्कीचंद्र साह पिता राजेंद्र साह को भी हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में चालक के साथ ही व्यवसायी ने भी बताया कि वाहन चोरी का है अथवा कैसी है उन्हें नहीं पता. चालक ने बताया कि वो तो मालिक के कहने पर वाहन पर माल लादकर ले आया था. जबकि, व्यवसायी ने बताया कि उसने माल लाने के लिए गाड़ी किराया पर लिया था. बताते चलें कि उक्त पिकअप रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के गरुणा निवासी राजेश साह की थी. जिसे 9 दिसम्बर को उनका चालक धान लादकर मुरादाबाद पहुंचाने जा रहा था। बीच में उसने फोन पर सड़क जाम होने की जानकारी दी. जिसके बाद लालगंज होते हुए वाहन लेकर वापस आ रहा था. फिर रात में सूचना दी कि चोरों ने धान समेत गाड़ी छीन ली है. इस संबंध में सासाराम मुफस्सिल थाना में वाहन मालिक द्वारा वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें पिकअप चालक पर ही मिलीभगत कर वाहन चोरी का आरोप लगाया गया है. बक्सर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर ने बताया कि चूंकि, इसकी प्राथमिकी पहले से रोहतास में ही दर्ज है. लिहाजा वाहन के साथ ही मौके से हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों को रोहतास पुलिस को सौंप दिया जाएगा.जो भी कार्रवाई होगी वहीं से होगी.
























No comments