किला मैदान से शुरु होगी किसानों के हक़ की लड़ाई - विधायक
उन्होंने कहा कि महापंचायत किसानों की होगी और इसके द्वारा बक्सर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को सरकार के समक्ष रखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराया जाएगा.
-किसान महापंचायत को लेकर जनसंपर्क में लगे हुए हैं विधायक.
- कहा, किसानों को उनका हक दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने हेतु अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार छठे दिन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का जनसंपर्क अभियान जारी रहा. छठे दिन उन्होंने बड़कागांव, मँझरिया, नदाँव बाजार पर आयोजित आम सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि बक्सर के किला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 हज़ार से ज्यादा किसानों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने कहा कि महापंचायत किसानों की होगी और इसके द्वारा बक्सर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को सरकार के समक्ष रखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे सरकार द्वारा नहीं मांगी गई तो किला मैदान से एक जन आंदोलन का आगाज होगा. साथ ही साथ उच्च न्यायालय में भी वाद दायर कर किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई ही मेरा संघर्ष है, इसे इसके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में कामेश्वर पांडेय, डॉ उमा शंकर पांडेय, डॉ मनोज पांडेय, निसार अहमद, पंकज उपाध्याय, विभोर द्विवेदी, शिवजी चौधरी, अनिल उपाध्याय, अमरेंद्र दुबे, संतोष मिश्र, धर्मेंद्र सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे.
Post a Comment