महापंचायत के लिए जारी है विधायक का महा जनसंपर्क
कांग्रेस ने लड़ाई लड़कर किसानों के ऋण को माफ कराया. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अगर किसानों के हित में फैसला नहीं लेती है तो महापंचायत के द्वारा एक बड़ी लड़ाई का आगाज बक्सर किला मैदान से किया जाएगा.
- इटाढ़ी प्रखंड में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
- वक्ताओं ने कहा, मांगे नहीं मांगे जाने पर होगा तेज आंदोलन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किसान किला मैदान में आयोजित हो रही किसान महापंचायत में किसानों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता को लेकर लगातार छठवें दिन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें इटाढ़ी प्रखंड के खनिता, महिला, बैकुंठपुर एवं इटाढ़ी बाजार में सभा कर महापंचायत में जुड़ने का आह्वान किया गया. बता दें कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लड़ाई लड़कर किसानों के ऋण को माफ कराया. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अगर किसानों के हित में फैसला नहीं लेती है तो महापंचायत के द्वारा एक बड़ी लड़ाई का आगाज बक्सर किला मैदान से किया जाएगा. जनसंपर्क सभा को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में कामेश्वर पांडेय, लक्ष्मण दुबे, बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव डॉ उमा शंकर पांडेय, युवा कांग्रेस के पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, जय किशोर ओझा, जज ओझा, नंदू उपाध्याय, चंचल नेता, डॉ निसार अहमद, मानस पासवान, बुच्चा उपाध्याय, झंझट ओझा उर्फ सत्यदेव ओझा, टीएन चौबे, रिंकू चौबे, विभोर द्विवेदी प्रमुख रहे. सभा की अध्यक्षता जवाहर दुबे ने की.
Post a Comment