प्रशासन ने पकड़े 34 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक, कारोबारियों में हड़कंप
मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान में पकड़े गए ट्रकों को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है .सभी ट्रकों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
- अवैध बालू कारोबारियों के बीच में मचा हुआ है हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़ , बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, खनन पदाधिकारी, तथा मुफ्फसिल थाने के पुलिस बलों के साथ बुधवार की देर शाम चौसा गोला के पास अवस्थित लक्ष्मी राइस मिल के समीप औचक वाहन जाँच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बालू लदी 34 ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गए. मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान में पकड़े गए ट्रकों को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है .सभी ट्रकों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.
उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को बिहार के चौसा की सीमा से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कराया जा रहा है. जानकारी मिलते ही टीम बना कर इस कारवाई को अंजाम दिया गया.
दूसरी तरफ अचानक हुई इस कारवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अचानक हुई इस कारवाई की सूचना ट्रक पर मौजूद अवैध कारोबारियों द्वारा पीछे से आ रहे अन्य ट्रक चालकों को दे दी गयी. सूचना मिलते ही कई बालू लदे ट्रकों को अवैध कारोबारियों द्वारा कोचस व बक्सर की सीमा में ही रोक दिया गया है. सूत्रों की माने तो खनन पदाधिकारी की मिलीभगत से अवैधरूप से ओवरलोड ट्रकों का यूपी की सीमा में प्रवेश कराया जाता है. शाम से शुरु यह सिलसिला अहले सुबह तक जारी रहता है.
Post a Comment