Header Ads

पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर कैंडल मार्च, अनुमंडलाधिकारी ने लोगों से की अपील ..

पॉलिथीन के प्रयोग से प्रकृति को हो रहे भयानक नुकसान से बचाव के लिए हर व्यक्ति को कठोरता से प्रतिबंध का अनुपालन करना होगा

- अनुमंडलाधिकारी ने की नगर वासियों से सहयोग की अपील.

- संध्या 6:00 बजे किला मैदान से शुरू होगा कैंडल मार्च.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध को और प्रभावी बनाने के लिए जन सहयोग नितांत आवश्यक है. यह सहयोग केवल इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए नहीं वरन आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर कल देने के लिए है.

 पॉलिथीन के प्रयोग से प्रकृति को हो रहे भयानक नुकसान से बचाव के लिए हर व्यक्ति को कठोरता से प्रतिबंध का अनुपालन करना होगा. ये बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कही. उन्होंने बताया कि पॉलिथीन के प्रयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए प्रतिबंध को पूर्ण सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जागरूकता रैली तथा अन्य कार्यक्रमों को आम जनों तथा समाजसेवी के सहयोग से सफल बनाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को एक कैंडल मार्च का आयोजन कर जागरूकता को और भी व्यापक किये जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे से स्थानीय किला मैदान से एक जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा. यह मार्च किला मैदान से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते तथा लोगों को जागरूक करते हुए पुनः किला मैदान में ही आकर समाप्त होगा. 

उन्होंने नगर के तमाम संगठनों तथा बुद्धिजीवियों एवं आम जनों से अपील की है कि जिस पर्यावरण ने हमें सब कुछ दिया उस पर्यावरण को बचाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तथा अधिक से अधिक संख्या में किला मैदान पहुंचे इस मार्च में शामिल हो.
























No comments