Header Ads

समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देकर रवाना हुए मुख्यमंत्री, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत ..

चौसा तथा नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद अब जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता था. इसलिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था थी

- कार्यक्रम को लेकर चुस्त-दुरुस्त रहे विधि व्यवस्था.

- मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों को निराशा लगी हाथ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजवादी नेता स्वर्गीय राम अवधेश चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमराँव प्रखंड के एकौना गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में था. चौसा तथा नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद अब जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता था. इसलिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था थी. 


व्यवस्था भी ऐसी जिसमें परिंदा भी पर ना मार सके. आशा पड़री चौक से सुंदरपुर मोड़, सहियार मोड़, एकौना मोड़ सहित गाँव की गलियों से लेकर बड़ी इमारतों पर पुलिस बल के जवान मुस्तैद देखें गए. वहीं हैलीपैड से लेकर खेत खलिहान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे. 


हालांकि, इसके बावजूद मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उनके पुनः प्रस्थान तक प्रशासन सांसे अटकी रही. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उनकी एक झलक पाने के लिए आस-पास के गांव से भी लोग पहुंचे हुए थे. हालांकि, मुख्यमंत्री केवल पीड़ित परिजनों से मिलने के पश्चात वापस लौट गए. मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद कई दिनों से  कार्यक्रम स्थल  पर डेरा डाले हुए प्रशासन ने राहत की सांस ली. 


एकौना गांव में मुख्यमंत्री के साथ  साथ पहुंचे विभिन्न राजनीतिक  दल के नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग मंत्री संतोष निराला, महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी, जदयू सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा, पंचायत की मुखिया उमाशंकर राय, जिला पार्षद केदार सिंह यादव, राजद नेता परशुराम ततवा, अशोक राय, प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक के साथ साथ विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री का आगमन तकरीबन 2:10 पर कार्यक्रम स्थल पर हुआ तथा 2:40 पर उन्होंने वहां से प्रस्थान किया. कार्यक्रम की समाप्ति लगभग 3 बजे हुई. उसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, पुलिस कप्ताने उपेंद्र नाथ वर्मा, डीएसपी के के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, श्रम पदाधिकारी उमेश कुमार राय, अंचलाधिकारी आमोद राज बेहद सक्रीय दिखे.
























No comments