पुलिस के लिए अबूझ-पहेली बनी तीन लाशें ..
तकरीबन 72 घंटे की समय अवधि समाप्त होने के पश्चात पुलिस जहां लाशों को लावारिस समझ कर उनकी अंतिम क्रिया करने जा रही है वहीं पुलिस के समक्ष यह तीनों लाशें अबूझ पहेली बनी हुई हैं.
- 3 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिल पाया कोई सुराग.
- अन्य जिलों के थानों की पुलिस ले रही है मदद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों महज 24 घंटे के अंदर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मिली महिला एवं पुरुष अज्ञात लाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. साथ ही पुलिस अभी तक यह भी पता लगाने में विफल रही है कि किन परिस्थितियों में तथा कैसे यह लाशें से घटनास्थल तक पहुंची. इधर, तकरीबन 72 घंटे की समय अवधि समाप्त होने के पश्चात पुलिस जहां लाशों को लावारिस समझ कर उनकी अंतिम क्रिया करने जा रही है वहीं पुलिस के समक्ष यह तीनों लाशें अबूझ पहेली बनी हुई हैं.
मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि तीनों लाशें संदेहास्पद परिस्थितियों में मिली है. लाशों के आसपास मिले सुरागों तथा अन्य परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि शवों की पहचान के लिए जिले के सभी थानों के अतिरिक्त सीमावर्ती जिलों के थानों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है.
पाठकों को बता दे कि पिछले सोमवार से लगायत मंगलवार की सुबह तक तकरीबन 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं तथा एक पुरुष समेत कुल तीन लाशें बरामद की गई थी. जिनमें राजपुर थाना क्षेत्र में जमीन में गड़ी एक सिरकटी महिला की लाश तथा धनसोई थाना क्षेत्र में बोरे में बंद युवती की लाश के अतिरिक्त नगर थाना क्षेत्र के गौरीशंकर सरोवर से एक युवक की लाश बरामद की गई थी.
Post a Comment