नशे की लत ने बनाया अपराधी, पांच दोस्तों ने मिलकर कर ली 12 लाख के गहनों की चोरी, गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में पिछले कुछ माह पूर्व चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें चोरों ने घर में प्रवेश कर तकरीबन 12 लाख रुपयों के गहनों की चोरी कर ली थी
- चोरी के मोबाइल फोन के इस्तेमाल से सामने आया सच.
- नगर थाना पुलिस ने दिखाई सक्रियता तो दबोचे गए अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में हुई चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में पिछले कुछ माह पूर्व चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें चोरों ने घर में प्रवेश कर तकरीबन 12 लाख रुपयों के गहनों की चोरी कर ली थी. मामले को लेकर पीड़ित गंगा दयाल सिंह के द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके कुछ माह बाद ही एक बार फिर उनके घर में चोरी की घटना घटित हो गई. इस बार चोरों ने घर में रखे मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे. बाद में पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के आईएमआई नंबर से उसकी ट्रैकिंग शुरू की, जिसके आधार पर पिछले दिनों बुधनपुरवा मोहल्ले के निवासी मुकेश पांडेय के पुत्र बिट्टू पांडेय की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी. गिरफ्तार युवक के पास से चोरी गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिनमें बाबा नगर का रहने वाला अनिल कुमार उर्फ गोलू, बारी टोला का निवासी धर्मेंद्र कुमार तथा सिविल लाइन के रहने वाले बंटी जायसवाल एवं राजकुमार उर्फ गार्ड को पकड़ा गया है.
नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया है कि वह नशे का सेवन करते हैं तथा अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने गहनों की चोरी की थी. तत्पश्चात उन्होंने मोबाइल वगैरह भी चुराए थे. हालांकि, मोबाइल की चोरी उनके गले का फांस बन गई और अंततः वह पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
Post a Comment