तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे ऑटो चालक गंभीर ..
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
- नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप हुई है घटना.
- टककर में ऑटो के उड़े परखच्चे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:15 बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस तथा ऑटो की सीधी भिड़ंत में ऑटो चालक घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ के रहने वाले शिव लखन सिंह के पुत्र भूपेंद्र यादव अपनी ऑटो को लेकर घर वापस लौट रहे थे, उधर सदर अस्पताल से एक निजी एंबुलेंस चालक अपनी एंबुलेंस को लेकर बक्सर बाजार की तरफ जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस की स्पीड 70-80 की रही होगी. इसी दौरान आईटीआई फील्ड के समीप सामने से आ रही ऑटो से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो की स्टेरिंग चालक के पेट में जा धंसी. इस घटना के बाद एंबुलेंस चालक एंबुलेंस छोड़ कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल की हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है तथा एंबुलेंस और ऑटो को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है.
बक्सर टॉप न्यूज के रोहित ओझा की रिपोर्ट.
Post a Comment