नगर थाने के बगल में चल रहा था खतरे का कारोबार, प्रशासन ने की कारवाई तो मचा हड़कंप ..
जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा टीम बनाकर दुकान में छापेमारी की गई, जहां से तीन घरेलू गैस सिलेंडर तथा एक लोकल छोटा गैस सिलेंडर तथा रिफिलिंग के सामान बरामद हुए
- नगर थाने के समीप खतरे में चल रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य
- मौके से प्रशासन ने जप्त किया गैस सिलेंडर तथा रिफिलिंग का सामान, दुकान को किया सील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अवैध कारोबारियों का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ गया है. जिसका परिणाम यह है कि काला कारोबार करने वाले लोग अब पुलिस के नाक के नीचे हैं बेखौफ होकर काम कर रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब अनुमंडल स्तरीय जांच पदाधिकारियों ने स्थानीय नगर थाने के ठीक बगल में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग की सूचना प्राप्त होने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सूचना सत्य साबित हुई. हालांकि, पुलिस को देख कर अवैध कारोबारी भागने में सफल रहा.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के समीप स्थित नगर परिषद के कटरे में पिंटू कुमार नामक व्यक्ति गैस रिफिलिंग का कार्य कई दिनों से कर रहा था. इस बात की गुप्त सूचना प्रशासन के कानों तक पहुंची. जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा टीम बनाकर दुकान में छापेमारी की गई, जहां से तीन घरेलू गैस सिलेंडर तथा एक लोकल छोटा गैस सिलेंडर तथा रिफिलिंग के सामान बरामद हुए. हालांकि, दुकानदार अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर भागने में कामयाब रहा. बाद में दुकानदार का भाई संतोष कुमार मौके पर पहुंचा तथा उसी के समक्ष अधिकारियों ने दुकान को सील करते हुए नगर थाने में दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं बताया जा रहा है कि रिफिलिंग का कार्य इतना खतरनाक होता है कि रिफिलिंग करते वक्त निकलने वाली गैस के कारण दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है.
बहरहाल, इस कारवाई के बाद यह सवाल भी सबके जेहन में कौंध रहा है कि आखिर कैसे नगर के व्यस्ततम चौराहे पर नगर थाने के बगल में है यह कारोबार चलाया जा रहा था, तथा कैसे पुलिस को इसकी भनक तब तक नहीं लगी जब तक अधिकारी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया ...
Post a Comment