प्रशासनिक आदेश की हुई अवहेलना तो जल गई 5 बीघे में खड़ी गन्ने की फसल ..
जिससे गन्ने के खेत के मालिक शिवजी सिंह, मदन सिंह, ललन सिंह, दीना सिंह, बलाऊ सिंह के 5 बीघे के खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलने लगी. लोग अभी कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.
- धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में जलती हुई पराली के चपेट में आ गई पास के खेत की फसल
- सरकारी आदेश के बावजूद नहीं मान रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव मे 5 बीघे में लगी गन्ने की फसल आग की भेंट चढ़ गयी.
मामले में स्थानीय निवासी श्रवण कुमार के मुताबिक गांव में हार्वेस्टर से कटे हुए धान की पराली में गांव के ही रहने वाले लोगों ने आग लगाई थी. हालांकि, ऐसा करने से गाँव वालों ने उन्हें रोका भी लेकिन खेत के मालिक मोहन सिंह के लड़कों ने बात नहीं मानी और पराली में आग लगा दी. जिससे गन्ने के खेत के मालिक शिवजी सिंह, मदन सिंह, ललन सिंह, दीना सिंह, बलाऊ सिंह के 5 बीघे के खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलने लगी. लोग अभी कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने भले ही धान की कटाई के बाद खेतों में पराली में आग लगाने पर रोक लगाई है, लेकिन लोग मान नहीं रहे. और नतीजा आपके सामने है.
Dhan ki parali jalane Walo se Harjana lana chahiye
ReplyDelete