जीत के जश्न में डूबी कांग्रेस को भाजपा नेता की नसीहत, कहा- ख्याली पुलाव पकाना बंद करें ..
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भले ही विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखकर खुश हो रही होगी, लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं है कि लोकसभा चुनावों के परिणाम भी इसी प्रकार के होंगे.
- अन्य नेताओं के चुप्पी के बीच भाजपा नेता तथा पूर्व आईआरएस अधिकारी विनोद चौबे ने दिया बयान.
- कहा स्थानीय मुद्दों पर आधारित होता है विधानसभा का चुनाव, लोकसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा असर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तीन राज्यों में मिली सफलता के बाद कांग्रेस के पाँव जमीन पर नहीं हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच भाजपा नेता तथा पूर्व आईआरएस अधिकारी विनोद चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भले ही विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखकर खुश हो रही होगी, लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं है कि लोकसभा चुनावों के परिणाम भी इसी प्रकार के होंगे. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव क्षेत्रीय राजनीति तथा मुद्दों पर आधारित होता है. लेकिन लोकसभा में देश के लिए नरेंद्र मोदी का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसे में मतदाता यह जानते हैं कि देश की कमान नरेंद्र मोदी के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को सौंपी जाएगी तो यह देश हित में नहीं होगा. इसलिए कांग्रेस ख्याली पुलाव पकाना बंद कर दे. दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तन्मयता से एकजुट होकर टीम वर्क करने की सलाह भी दी है.
Post a Comment