Header Ads

पॉलिथीन के इस्तेमाल पर होगा जुर्माना, जागरूकता रैली निकाल कर दिया गया संदेश ..

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने हाथों में जागरूकता संबंधित तख्तियां ली हुई थी. दूसरी तरफ मार्च के दौरान पॉलिथीन की बिक्री तथा इस्तेमाल पर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाए जाने का भी बैनर लिया गया था

- रात्रि को कैंडल मार्च तथा सुबह में निकाली गई जागरूकता रैली.

- नगर परिषद की अध्यक्षा तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 14 दिसंबर से राज्य भर में पॉलिथीन के इस्तेमाल तथा बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस तिथि के बाद पॉलिथीन के इस्तेमाल अथवा बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर 5 हज़ार रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने की बात कही जा रही है.

पॉलिथीन के इस्तेमाल तथा बिक्री को ना कहने की अपील के साथ प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 



इसी के तहत मंगलवार की रात्रि को जहां स्थानीय किला मैदान से एक कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं बुधवार की सुबह किला मैदान से पुनः एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस किला मैदान पर आकर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व नगर परिषद की चेयरमैन माया देवी तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय कर रहे थे.


 मौके पर उप चेयरमैन बबन सिंह, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के आपदा प्रबंधक डॉ हनुमान अग्रवाल, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार, विजय कुमार चौरसिया, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद, आमजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. सबने एक स्वर में पॉलीथिन को ना कहने की अपील जनमानस से की. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने हाथों में जागरूकता संबंधित तख्तियां ली हुई थी. दूसरी तरफ मार्च के दौरान पॉलिथीन की बिक्री तथा इस्तेमाल पर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाए जाने का भी बैनर लिया गया था.
























No comments