डीएम-एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप बरामद हुआ ..
बरामद किए गए गांजे का वजन तकरीबन 4 ग्राम होगा. मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
- जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया छापेमारी दल का नेतृत्व.
- मामले को लेकर दर्ज कराई जा रही है प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय कारा में औचक छापेमारी की गयी. छापेमारी में कारा के एक वार्ड से गांजे की पुड़िया बरामद की गई है. मामले को लेकर कारा प्रशासन द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
दरअसल, बुधवार को जेल में औचक छापेमारी की गई. छापेमारी दल का नेतृत्व स्वयं जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा कर रहे थे. उनके साथ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, मुख्यालय डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत भारी संख्या में महिला तथा पुरुष पुलिस बल मौजूद थे. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी कारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने एक-एक वार्ड की गहनता से जांच की गयी. इसी क्रम में विवेकानंद वार्ड में दो पुड़िया गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए गांजे का वजन तकरीबन 4 ग्राम होगा. मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
Post a Comment