बिहार को पर्यटन के मानचित्र पर विकसित करने के लिए आगे आयी नई सोच तो जगी नई उम्मीद ..
बिहार सुनो नहीं, देखो" हैश टैग लगा कर धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के फोटो फेसबुक पर शेयर करने की बात कही ताकि, गूगल सर्च पर जब भी कोई बिहार को सर्च करे तो बिहार की एक नई तस्वीर उसके सामने आए
- वक्ताओं ने कहा, केवल बुरी नहीं बल्कि अच्छी चीजों के लिए भी जाना जाए बिहार.
- आदर्श ग्राम पंचायत के मुखिया ने महिलाओं के विकास को बताया आवश्यक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "नई सोच, नई उम्मीद" कार्यक्रम के तहत स्थानीय वृंदावन वाटिका में युवा और सामाजिक परिवर्तन विषय पर परिचर्चा का आयोजन रविवार को किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी के सिंह वाहिनी पंचायत की आदर्श मुखिया रितु जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश हिस्सरिया तथा बिहार बाइट्स की संस्थापक सुकृति राय तथा यशी मालवीय ओवरी अधिवक्ता बबन ओझा डॉ रंगनाथ तिवारी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना सिंह मौजूद रही. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में ही आयोजक आशुतोष दुबे, सुमित उपाध्याय, राजेश कुमार तथा उदय कुमार ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पमाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए आदर्श ग्राम पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने कहा कि आदर्श ग्राम पंचायतों की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब नारियों के सर्वांगीण विकास की बात समाज में आए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के महाभियान में भी नारियों के प्रेरणा ही काम आई. इसके बाद सूबे की सरकार ने भी शराबबंदी का कड़ा फैसला लिया. जिसका परिणाम है कि आज बिहार में एक नई चेतना का आगाज़ हुआ है. दूसरी तरफ रक्तदाता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुकेश हिस्सरिया ने रक्त से जुड़ी विशेष बातों को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा. उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीते जी रक्तदान तथा मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया. बिहार बाइट्स के संस्थापक सुकृति राय और यशी मालवीय ने बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यटक स्थलों के विकास की आवश्यकता है. उन्होंने युवाओं से "बिहार सुनो नहीं, देखो" हैश टैग लगा कर धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के फोटो फेसबुक पर शेयर करने की बात कही ताकि, गूगल सर्च पर जब भी कोई बिहार को सर्च करे तो बिहार की एक नई तस्वीर उसके सामने आए और बिहार की अच्छी चीजों से भी लोग अवगत हो सकें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता बबन ओझा व संचालन शिक्षक अखिलेश पांडेय ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन उदय प्रताप ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद व्यक्तियों में गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, राहुल जायसवाल, रामाशंकर कुशवाहा, वैभव सिन्हा, अरुण उपाध्याय, ऋषिकेश त्रिपाठी, अनुराग चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, विनय तिवारी, सर्वजीत कुशवाहा, प्रकाश पांडेय, ओमजी मिश्रा, पवन उपाध्याय, माधुरी कुंवर, चंदन सर्राफ़, विवेक केशरी, शरद श्रीवास्तव, जगजीत भट्ट, रवि सिन्हा, राजेश कुमार, विश्वा यादव, शराफत हुसैन, प्रभाकर मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment