Header Ads

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आरपीएल प्रोग्राम का हुआ आयोजन ..

50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिनमें से 35 रविवार के परीक्षण में उत्तीर्णता प्राप्त की


- आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित कौशल दूतों का हुआ परीक्षण.

- अपने अपने क्षेत्रों में जाकर योग प्रशिक्षक का करेंगे कार्य.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सिटी पैलेस मैरेज हॉल में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के द्वारा आरपीएल प्रोग्राम आयोजित किया गया. "श्री श्री ग्रामीण डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट" और भारत सरकार के प्रयास से बक्सर, भोजपुर और रोहतास के छात्र और छात्राओं को कौशल दूत के रूप में प्रशिक्षित किया गया था. रविवार को सभी का परीक्षण किया गया. 

50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिनमें से 35 रविवार के परीक्षण में उत्तीर्णता प्राप्त की. उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्रा अपने क्षेत्र में जाकर योग प्रशिक्षक के रूप में योग और आयुर्वेद के साथ ध्यान, प्रणायाम यानि तनाव मुक्त मन और रोग मुक्त शरीर को रखेंगे. इसके साथ ही ‘स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव’ का नारा देते हुए कैसे स्किल इंडिया के द्वारा रोजगार प्राप्त करे इस पर भी ‘कौशल दूत’ कार्य करेंगे. 


आयोजन का उद्घाटन नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए (टीओटी) ट्रेनर के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक जितेन्द्र पाण्डेय ने प्रशिक्षण दिया. साथ में सहायक के रूप में शिक्षक संजय कुमार, धर्मेन्द्र पाण्डेय एवं धनंजय पाण्डेय का अच्छा सहयोग रहा.
 बक्सर टॉप न्यूज के लिए रोहित ओझा की रिपोर्ट.
























No comments