Header Ads

पॉलीथीन मुक्ति अभियान को लेकर सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता, निकाली जागरूकता रैली ..

रैली नगर के किला मैदान से शुरू हो नगर के सभी चौक-चौराहा होते हुए पुन: किला मैदान में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई

- ग्राम विकास मंच और गंगा स्वच्छता मंच का था संयुक्त अभियान.

- नगर परिषद ने भी दिया सहयोग, लोगों से की पॉलिथीन से परहेज की अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्राम विकास मंच और गंगा स्वच्छता मंच ने संयुक्त रूप से नगर परिषद के सहयोग से प्लास्टिक कैरी बैग बंद करने के लिए जागरूकता रैली निकाली.  रैली नगर के किला मैदान से शुरू हो नगर के सभी चौक-चौराहा होते हुए पुन: किला मैदान में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में तब्दील हो गई.

जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पर्यावरण  पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णत: बैन लगा दिया है. प्लास्टिक कैरी बैग पर रोक को सफल बनाने के लिए आमजनों को प्रभात फेरी, संवाद, नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर गंगा स्वच्छता के प्रदेश संयोजक सुदामा सिंह, गणेश सिंह, रवि राज, प्रभुनाथ गुप्ता, ओमप्रकाश, सुरेश गुप्ता, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, रामकुमार सिंह, प्रदीप दुबे, अजय राय समेत नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे.
























No comments