Header Ads

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी परवान पर, जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण..

प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए. इसको ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे की निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई


- प्रखंड के एकौना गांव मे मुख्यमंत्री का होगा आगमन.

- हेलीपैड निर्माण स्थल में जिलाधिकारी ने किया फेरबदल.




बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: प्रखंड के एकौना गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके के ग्रामीणों द्वारा  भव्य स्वागत  समारोह की  तैयारी  जोरो शोरों पर है . वहीं शनिवार को  जिला पदाधिकारी  राघवेंद्र कुमार सिंह  के द्वारा नियाजीपुर उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में हेलीपैड बनाने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है . मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी हरेंदर राम ने देते हुए कहा कि एकौना गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी होने के कारण . जिला पदाधिकारी द्वारा हेलीपैड बनाने की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के समीप एकौना गांव  में ही किया गया है . मुख्यमंत्री जी के  आगमन से पहले  तैयारी अंतिम चरण में है . जिसको लेकर  रविवार के दिन  उप विकास आयुक्त बक्सर,  प्रखंड विकास पदाधिकारी  सुनील कुमार गौतम,  डीएसपी  के.के सिंह, थाना अध्यक्ष  रंजीत कुमार  के उपस्थिति में  हेलीपैड के स्थान को  चयनित किया गया है . कार्यक्रम को लेकर  जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए. इसको देखते हुए. प्रशासनिक चर्चा किया जा रहा है .

- सुंदर लाल की रिपोर्ट
























No comments