राम मंदिर निर्माण हेतु धर्म सभा का आयोजन करेगा विश्व हिंदू परिषद ..
वक्ताओं ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए समस्त भक्त जन विगत 70 वर्षों से आस लगाए बैठे हैं. 8 वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करते रहें, परंतु अब और विलंब स्वीकार करने का धैर्य उनके पास नहीं बचा है.
- 16 दिसम्बर को किला मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- कार्यक्रम की सफलता को आयोजित हुई बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री राम मंदिर निर्माण हेतु कानून बनाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आगामी 16 दिसंबर को स्थानीय रामलीला मैदान में विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के जिला अध्यक्ष कन्हैया पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में धर्म सभा को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार के द्वारा जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए समस्त भक्त जन विगत 70 वर्षों से आस लगाए बैठे हैं. 8 वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करते रहें, परंतु अब और विलंब स्वीकार करने का धैर्य उनके पास नहीं बचा है. ऐसे में सरकार को तुरंत इस दिशा में संसद से कानून पारित करा कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए.बैठक में राजेंद्र प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, राजेश सिन्हा, परशुराम चतुर्वेदी, राजेश प्रताप, प्रकाश पांडेय, रमेश राय, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, सुशील राय, चंदन प्रकाश, राकेश राय समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment