Header Ads

व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में सहोदर भाइयों समेत तीन गिरफ्तार..

पुलिस ने तफ्तीश के दौरान चुरामनपुर के निवासी कन्हैया पांडेय को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे नेटवर्क का ही खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसका भाई सचिन पांडेय तथा आदित्य कुमार हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं

- प्रयोग में लाया जा रहा मोबाइल तथा सिम भी बरामद.

- हिमाचल प्रदेश में बैठकर रंगदारी मानते थे अपराधी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि इस गैंग के सदस्य हिमाचल प्रदेश में बैठकर बक्सर के व्यवसायियों से रंगदारी मांगते थे. उन्होंने बताया कि चुरामनपुर के रहने वाले सचिन पांडेय तथा कन्हैया पांडेय सहोदर भाई हैं. दोनों बलिया के रहने वाले आदित्य कुमार के साथ मिलकर जिले के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते थे. 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तफ्तीश के दौरान चुरामनपुर के निवासी कन्हैया पांडेय को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे नेटवर्क का ही खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसका भाई सचिन पांडेय तथा आदित्य कुमार हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं. कन्हैया उनको बक्सर के व्यवसायियों का नंबर उपलब्ध कराता था तथा कन्हैया एवं सचिन हिमाचल प्रदेश से बैठकर व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह जानकारी मिलते ही पुलिस में बेहद गोपनीय तरीके से अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया तथा इस घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से रंगदारी में प्रयुक्त होने वाला मोबाइल तथा सिम भी बरामद कर लिया है.













No comments