Header Ads

शरारती तत्वों ने लगाई आग, झोपड़ी में जिंदा जल गई महिला ..

लोगों के बचाव के लिए पहुंचने से पूर्व ही उक्त महिला आग में जलकर मौत की शिकार हो गई. इस घटना में उक्त परिवार  की एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गयी, वहीं दो गायें भी झुलस गई हैं

- 150 बोझा बाजरे की फसल को भी जलाया.

- सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव की है घटना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गाँव में झोपड़ी में लगी आग में झुलस कर एक 75 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई  वहीं इस हादसे में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई  साथी साथ  दो मवेशियों की जलने की बात भी सामने आ रही है. वहीं 150 बोझा बाजरे की फसल भी जला दी गयी है.

घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने स्थानीय निवासी दमु प्रसाद कमकर, पिता स्वर्गीय गोपाल कमकर के घर में आग लगा दी. जिस वक्त आग लगायी गयी उस वक्त झोपड़ी में दमु प्रसाद की 75 वर्षीय बूढ़ी माँ घर में सोयी हुई थी. आग ने देखते ही देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों के बचाव के लिए पहुंचने से पूर्व है उक्त महिला आग में जलकर मौत की शिकार हो गई. इस घटना में उक्त परिवार  की एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गयी, वहीं दो गायें भी झुकिलस गई हैं. बताया जा रहा है की अगलगी का पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है. दमु प्रसाद का घर मजदूरी कर के चलता है.


वही दूसरी तरफ ठीक उसी रात उसी समय पर एक और आगजनी की खबर सामने आई. बलिहार गांव के ही निवासी केशव यादव के 150 बोझा बाजरा की फसल में भी अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गयी. जिससे की फसल जल पर पूरी तरह राख़ हो गई. शरारती तत्वों का मन इतने से भी नहीं भरा. उन्होंने एक निजी क्लीनिक में भी जमकर तोड़फोड़ की है.

- गुलशन सिंह और सुंदर लाल की रिपोर्ट.













No comments