कांग्रेस नेताओं ने किया शास्त्री जी को नमन, शमशुल हक़ हाशमी के निधन पर किया शोक व्यक्त ..
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला महामंत्री शमशुल हक हाशमी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई
- नेताओं ने कहा, अदम्य साहसी थे पूर्व प्रधानमंत्री.
- विधायक समेत नेताओं ने शमशुल हक़ हाशमी के निधन को बताया दुखद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की 52 वीं पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में उन्हें नमन किया गया. वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत विभिन्न कांग्रेसी नेताओं द्वारा शमशुल हक़ हाशमी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. विधायक ने स्वर्गीय हाशमी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है.
उधर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन ईमानदारी, बुद्धिमत्ता राष्ट्र प्रेम, सादगी, स्वच्छता से भरा हुआ था. उन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा देकर जवान एवं किसान में अदम्य साहस भरने का काम किया. शास्त्री जी ने देश के कम समय प्रधानमंत्री पद पर रह कर जो कर दिखलाया वह इतिहास बन गया एवं आज तक किसी ने उनकी तरह कार्य करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला महामंत्री शमशुल हक हाशमी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई. कार्यक्रम में शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे, प्रदेश महासचिव रामेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बजरंगी मित्र, करुणानिधि दुबे, रामजी राय, राजीव कुमार शर्मा, गुप्तेश्वर चौबे, श्रीमन राय,वीरेंद्र राय, आशीष तिवारी, विनय ओझा, पप्पू दुबे, काशीनाथ दुबे, जमाल अली, रामस्वरूप अग्रवाल, मुन्ना चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
Post a Comment