Header Ads

फैंसी क्रिकेट मैच में नागरिकों की हुई विजय, मैत्री भोज में मिटी पुलिस-पब्लिक की दूरियां ..

पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस-पब्लिक मैत्री भोज का आयोजन औद्योगिक थाने के प्रांगण में किया गया. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक लोगों के साथ एसपी, डीएसपी तथा पुलिसकर्मी एक साथ भोजन किया.

- गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित थे कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया.किला मैदान में नागरिक एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया. 12 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने कुल 118 रन बनाएं. जवाब में नागरिक एकादश ने एक गेंद शेष रहते 119 रन बनाएं तथा मैच में विजय हासिल की. प्रशासन एकादश की ओर से जहां टीम का प्रतिनिधित्व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा कर रहे थे. वहीं नागरिक एकादश की ओर से उप मुख्य पार्षद बबन सिंह कप्तान थे. प्रशासन एकादश की तरफ से 118 रनों की पारी में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने 36 रन बनाए. वहीं डीएसपी सतीश कुमार ने 44 रनों का योगदान दिया. अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ यशपाल ने 11 रनों का योगदान दिया. नागरिक एकादश की ओर से बनाए गए 119 रनों की पारी में डॉ एस एन  उपाध्याय ने 25 रन, रंजीत श्रीवास्तव ने 1 रन, सुनील कुमार ने 6 रन, रोहित सिंह ने 31 रन, रवि ने 3 रन, राजकुमार ने 15 रन तथा फरहान अंसारी ने 2 रनों का योगदान दिया.

मैच की समाप्ति के पश्चात एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने विजेता ट्रॉफी नागरिक एकादश के कप्तान बबन सिंह को प्रदान की डीएसपी सतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने किया ने किया. मौके पर उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा  तथा  उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय  तथा रेड क्रॉस  के सुरेश अग्रवाल  सहित दर्शकों की भीड़ ने मैच का लुत्फ उठाया. 

पुलिस-पब्लिक मैत्री भोज का हुआ आयोजन: 

उधर, पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस-पब्लिक मैत्री भोज का आयोजन औद्योगिक थाने के प्रांगण में किया गया. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक लोगों के साथ एसपी, डीएसपी तथा पुलिसकर्मी एक साथ भोजन किया. इस भोज का आयोजन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार द्वारा किया गया था. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से पुलिस पब्लिक रिलेशन और मजबूत होता है.















No comments