स्वास्थ्य शिविर में 250 से ज्यादा रोगियों को दी गयी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं ..
स्वास्थ्य शिविर लगाकर अस्पताल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक चले इस स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गई
- वीके ग्लोबल अस्पताल की तरफ से लगाया गया था स्वास्थ्य शिविर.
- जिलेभर से पहुंचे रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी निशुल्क सेवा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रतिष्ठित वीके ग्लोबल अस्पताल के प्रांगण में एक मुफ्त चिकित्सा सह औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित निशुल्क जांच परामर्श के साथ साथ रोगियों को मुफ्त दवाएं भी दी गई.
मौके पर मौजूद अस्पताल के निदेशक डॉ वी.के. सिंह ने बताया कि अस्पताल के द्वारा नियमित रूप से इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाकर अस्पताल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक चले इस स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गई. उन्होंने बताया कि जाड़े के मौसम में स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होती है. ऐसे में इस कैंप का मकसद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नाना भी है.
कार्यक्रम में जेनरल फिजिशियन डॉक्टर वी.के. सिंह, डॉक्टर एसएन पांडेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आजाद अंसारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ममता तथा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञान प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी.
Post a Comment