जेल से बरामद हुए दो मोबाइल फोन, दर्ज हुई प्राथमिकी ..
अचानक हुई इस कारवाई के दौरान जेल में बंद कई कुख्यातों समेत विभिन्न वार्डों के कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. प्रशासन ने एक-एक वार्ड की तलाशी ली
- जेल आईजी के निर्देश पर हुई छापेमारी.
- कबीर वार्ड से हुई बरामदगी, दर्ज हुई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल आईजी के निर्देश पर बक्सर के केंद्रीय कारा में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा तथा प्रभारी उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में विभिन्न वार्डों की तलाशी लेने के क्रम में कबीर वार्ड के शौचालय में लावारिस हालत में रखें सैमसंग कंपनी के दो फीचर फोन तथा दो चार्जर बरामद किए गए. मामले में कारा अधीक्षक के द्वारा नगर थाने में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अचानक हुई इस कारवाई के दौरान जेल में बंद कई कुख्यातों समेत विभिन्न वार्डों के कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. प्रशासन ने एक-एक वार्ड की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि जेल में मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को जेल आईजी का निर्देश प्राप्त होने पर विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली गई. इसी क्रम में जेल प्रशासन को यह सफलता मिली है.
पूर्व में भी बरामद हुए हैं मोबाइल फोन:
जेल से मोबाइल फोन बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी जेल से मोबाइल फोन तथा चार्जर बरामद हुए हैं. सवाल यह है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद जेल के भीतर मोबाइल आखिर कैसे पहुंच जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस बरामदगी के बावजूद भी जेल में अभी भी कई कई कैदियों के पास मोबाइल फोन मौजूद हैं. जिससे कि वह जेल के बाहर भी अपनी गतिविधियां संचालित करते रहते हैं.
Post a Comment