Header Ads

सामूहिक विवाह में कई बेटियों के हाथों में रची मेहंदी ..

सिमरी ग्राम परिवार को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह से  सामूहिक विवाह महोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

- माँ कालरात्रि मंदिर के प्रांगण में आयोजित था कार्यक्रम.

- विवाह के दौरान रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के कालरात्रि मंदिर में सामूहिक विवाह महोत्सव के दौरान मां कालरात्रि को साक्षी मानकर शुक्रवार को अलग अलग क्षेत्र के तीन जोड़ी वर- वधुओं ने अपनी राजी खुशी से एक सूत्र में बंध रचाई शादी. बताते चलें कि भव्य मां कालरात्रि सामूहिक विवाह महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन होटल आनंद विहार डुमराँव विशेष सहयोगी सह समाजसेवी विनोद राय ने फीता काटकर किया तथा संचालन गोलू पांडेय, सिमरी रामोपट्टी ने की . कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रख ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल बड़का राजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की धुन से किया गया. मां कालरात्रि सामूहिक विवाह महोत्सव के आयोजन कर्ता सुनील राय तथा डमडम राय ने बताया कि महीनों दिन पूर्व से ही गरीब असहाय परिवार के लड़के लड़कियों की देखरेख शादी तय कर शादी का दिन रखा गया था. कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए समाजसेवी विनोद राय ने पंडित सूर्यनारायण शर्मा की कर्मभूमि पर सिमरी ग्राम परिवार को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह से  सामूहिक विवाह महोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पांच लाख रुपये  तक  सहयोग  करने के लिए  सदैव तत्पर हूं, और रहूंगा. वर-वधु पक्ष को वन्य संरक्षण हेतु  वृक्ष देकर वर वधू को आशीर्वाद देते हुए, मंगलमय जीवन की कामना की. एक सूत्र में बंध शादी रचाने वाले वर - वधू हैं- पिंटू गुप्ता उम्र-23 वर्ष, पिता सुरेश चंद्र गुप्ता इटावा, सुनजा कुमारी, उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता-लक्ष्मण गुप्ता सिमरी, वर अरुण गुप्ता उम्र- 24 वर्ष, पिता-प्रेमचंद गुप्ता इटावा, वधू ममता कुमारी उम्र-21 वर्ष, पिता मुन्ना गुप्ता सिमरी, राजू कुमार उम्र-22 वर्ष, पिता-अवध बिहारी राम रामपुर सुमन कुमारी, उम्र-20 वर्ष, पिता- रामाकांत राम ने अपने अपनी पुत्र पुत्रियों की शादी राजी खुशी से तथा समाजसेवियों के सहयोग से की.


सामूहिक विवाह महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मची धूम:


सामूहिक विवाह महोत्सव के दौरान मां कालरात्रि के प्रांगण में  एक से बढ़कर एक भोजपुरिया माटी के लाल मौजूद रहे जिनमें चर्चित  लोकगीत गायक , विष्णु ओझा गोपाल राय, कमलबास कुंवर, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा विकास सिंह, पूजा उपाध्याय तथा अन्य व्यासों  ने हजारों उपस्थित समाज सेवी एवं दर्शकों के समक्ष देवी गीत एवं विवाह गीत के मधुर गीत संगीत की धुन से पूरे दिन श्रोताओं से तालियाँ बजाने ओर पर मजबूर कर दिया. 

कार्यक्रम में जी तोड़ मेहनत करने वालों में समाजसेवी मनोज राय मुलायम पाण्डेय, रंजीत राय, जय प्रकाश मिश्रा उर्फ मुनि जी, पंडित सोनू दुबे, अप्पू राय, गद्दी राय, मुलायम पांडेय, चंदन राय, रूपेश चौबे, केशोपुर मुखिया संतोष वर्मा  राजपुर कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद यादव, सरोज तिवारी, अशोक राय, रोहित श्रीवास्तव, सरोज पांडेय, भोला दादा समेत कई लोग रहे.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट













No comments