Header Ads

मैट्रिक की परीक्षा में 458 अनुपस्थित, एक निष्कासित ..

दूसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 17568 परीक्षार्थी शामिल होने थे. लेकिन, 17329 परीक्षार्थी शामिल हो सके. इस प्रकार प्रथम पाली में 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

-  शांतिपूर्ण संपन्न हुई दूसरे दिन की परीक्षा

-  कदाचार मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए अधिकारी लगाते रहे गश्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. इस दौरान कदाचार के आरोप में कैंब्रिज स्कूल कतकौली से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

दूसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 17568 परीक्षार्थी शामिल होने थे. लेकिन, 17329 परीक्षार्थी शामिल हो सके. इस प्रकार प्रथम पाली में 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 17279 में से 17060 उपस्थित हो सके. इस प्रकार द्वितीय पाली में भी 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त वातावरण कायम रखने के लिए तमाम अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गश्त लगाते रहे.













No comments