Header Ads

मैट्रिक के परीक्षार्थी बन डुमराँव को दहलाने की साजिश में लगे आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार तथा गोलियां बरामद ..

बताया जा रहा है कि अपराधियों की योजना व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों में बम विस्फोट कर उन्हें आतंकित करने की थी. तभी पुलिस को अपराधियों की योजना की गुप्त सूचना मिल गई

-  मैट्रिक के परीक्षार्थी बंद किराए का कमरा लेकर रह रहे थे अपराधी.

- सिवान में हुई वारदातों में शामिल है एक अपराधी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव को दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार तथा गोलियों के साथ धर दबोचा. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर नगर के छठियां पोखरा स्थित एक घर से मिली. पुलिस का कहना है कि अपराधी डुमरांव में शुक्रवार को भारी नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे.

माना जा रहा है कि पकडे़ गए सभी अपराधियों का संबंध हाल के दिनों के में नगर के व्यसायियों से लगातार मांगी जा रही रंगदारी तथा बमबाजी की दी जा रही धमकी से है. बताया जा रहा है कि अपराधियों की योजना व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों में बम विस्फोट कर उन्हें आतंकित करने की थी. तभी पुलिस को अपराधियों की योजना की गुप्त सूचना मिल गई. पकड़े गए अपराधियों में वह चेहरा भी शामिल है, जो गत दिनों कपड़ा व्यवसायी पर हुई फायरिंग के बाद सीसी कैमरे की जद में आया था. गोलीबारी की घटना के अगले ही दिन फोन कर फिर से रंगदारी की मांग की गई थी और बमबारी की धमकी दी थी. 

सुबह से ही रेकी कर रहे थे पुलिसकर्मी:

बताया जा रहा है कि डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के निर्देशन में शुक्रवार सुबह से पुलिस लगी हुई थी. सादे लिबास में चल रहे पुलिस के जवान बिना आदत के कोई पान खा रहा था तो कोई किसी अन्य चौराहे पर मूंगफली तोड़ते नजर आ रहा था. जानकारों से मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी का हवाला दे यह जवान हर अजनबी चेहरे पर अपनी नजर गड़ाए थे. तभी शाम होते होते डुमरांव पुलिस को वह सफलता मिल ही गई, जिसके लिए सुबह से इनकी टकटकी लगी थी. छठियां पोखरा के समीप डुभुकी गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मुन्ना यादव के घर से छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ पकड़ लिया.

मैट्रिक परीक्षार्थी बन आए थे अपराधी:

नगर के छठियां पोखरा के पास से पकड़े गए अपराधियों के बारे में जितने मुंह उतनी बातें सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि जिन युवकों को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी करार देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे मैट्रिक की परीक्षार्थी बनकर किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. कुछ नहीं बता रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न  जगहों पर छापेमारी जारी है. सूत्रों के अनुसार पकड़े गए अपराधियों में एक सिवान में किसी दरोगा के ऊपर गोली चलाने और बस कंडक्टर की हत्या मामले फरार है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस इलाके के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.














No comments