Header Ads

वर्षगांठ के अवसर पर रेमंड चला रहा है आकर्षक उपहार योजना ...

उन्होंने कहा कि बक्सर के ग्राहक पटना और वाराणसी ना जा कर बक्सर से ही अपनी खरीदारी कर अपने कीमती समय और धन की बचत कर रहे हैं

- केक काटकर बनाई गई शोरूम की चौथी वर्षगांठ.

- सहयोग के लिए ग्राहकों का जताया आभार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय पीपरपांती रोड स्थित रेमण्ड शोरूम की चौथी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शोरूम के कर्मियों ने ग्राहकों के बीच केक काटकर खुशियां मनाई. मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर ग्राहकों की खरीदारी पर आकर्षक छूट एवं आकर्षक उपहार देने की योजना चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बक्सर के ग्राहक पटना और वाराणसी ना जा कर बक्सर से ही अपनी खरीदारी कर अपने कीमती समय और धन की बचत कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर ग्राहकों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद देते हुए यह आशा व्यक्त की कि आगे भी ग्राहक उनसे इसी प्रकार का प्रेम बनाए रखेंगे. वर्षगांठ के मौके पर प्रबंधक मनोज कुमार, धनंजय सिंह, हरेंद्र ओझा, राम सुरेश उपाध्याय, ओमप्रकाश तथा राहुल अपने ग्राहकों का स्वागत किया.














No comments