केंद्रीय मंत्री ने किया स्वास्थ्य महाकुंभ का उद्घाटन, व्यवस्थाओं की खामियां देख लोगों ने जताई नाराजगी..
बताया कि स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है. ऐसे में यह स्वास्थ्य महाकुंभ केवल चुनावी स्टंट है
- केंद्रीय मंत्री ने कहा सरकार स्वास्थ्य केंद्र को बना रही है वैलनेस सेंटर.
- भाषण सुनने नहीं पहुँची लोगों की भीड़, मैदान रहा खाली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय किला मैदान में स्वास्थ्य महाकुंभ मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा एवं स्थानीय सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया.
मेगा हेल्थ कैंप विभिन्न रोगों के चिकित्सा के लिए कैंप लगाए गए थे. जिनमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पहुंचे चिकित्सकों ने रोगियों का इलाज किया.
इसके पूर्व दोनों नेता द्वय ने संयुक्त रूप विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया तथा जानकारियां प्राप्त की. कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि व्यक्ति को चाहिए के वह बीमारी का इलाज कराने के बजाए बीमार होने से ही बचे. भारत सरकार ने इसके लिए तमाम स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर में बदलने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार में दवाओं के दर में भारी कटौती की है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में पूरे देश में 1000 करोड़ की दवा मरीजों को 400 करोड़ में दी गई है इस प्रकार पूरे देश में करोड़ों लोगों को तकरीबन 600 करोड़ का फायदा हुआ है. उन्होंने सभी से स्वास्थ्य महाकुंभ का लाभ लेने की अपील की दूसरी तरफ केंद्रीय राज्य मंत्री तथा बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत सरकार आरोग्य को लेकर बहुत ज्यादा कार्य कर रही है. इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए. इसी के तहत बक्सर में इस महाकुंभ का उद्घाटन किया गया है.
मंत्री जी का भाषण सुनने में नहीं दिखाई किसी ने रुचि:
दूसरी तरफ आयोजन के दौरान जहां अलग-अलग रोगों के इलाज के लिए विभिन्न तरह के कैंप लगाए गए थे वहीं ज्यादा भीड़ भाड़ के साथ ही जहां तमाम तरह के खामियां यहां देखने को मिली. लंबी कतारों में जहां लोगों को परेशानी हो रही थी वहीं पीने के पानी के लिए भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं भाषण के श्रोताओं की भीड़ भी नगण्य रही एक. यही नहीं भाजपा समेत तमाम घटक दलों के जिलाध्यक्षों का अलावा एक भी कार्यकर्ता मंच के आसपास नहीं दिखे.
हालात यह थें कि मंत्री जी भाषण देते रहे और पूरा मैदान खाली था. ऐसा लग रहा था जैसे मैदान में लगे बांस-बल्ले ही मंत्री जी के भाषण को सुन रहे थे. दूसरी तरफ काउंटर पर भीड़ होने के कारण भी लोगों में नाराजगी दिखी. धनसोई से आए रघुवर प्रसाद ने बताया कि जनता नेताओं के झूठे वादों से ऊब चुकी है उन्होंने बताया कि उनका गोल्डन कार्ड अभी तक नहीं बना है जबकि, नेता तमाम दावे कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ गोला बाजार से आए छट्ठू लाल गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है. ऐसे में यह स्वास्थ्य महाकुंभ केवल चुनावी स्टंट है.
Post a Comment